कुरुक्षेत्र, 26 अप्रैल (हप्र)हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा ने सरकार के बिना पर्ची खर्ची नौकरी देने के दावे की पोल खोलते हुए कहा कि इस सरकार मे पर्ची भी चल रही है खर्ची भी चल रही है। उन्होंने सहकारी समितियों का जिक्र करते हुए कहा कि पर्ची और खर्ची के साथ सहकारी समितियों में नियमों को ताक पर रखकर नौकरियों रेवड़ियों की तरह बांटी जा रही हैं। सरकार को अब बताना चाहिए कि किसकी पर्ची से ये नौकरियां दी गई व किसको ये खर्ची गई है। अशोक अरोड़ा शनिवार को अपने कार्यालय मे पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।पूर्व विधानसभा स्पीकर अशोक अरोड़ा ने कहा कि सहकारी समितियां लोगों के पैसे से चलती हैं। लेकिन कुछ लोगों द्वारा अपने लोगों को नौकरियां दी जा रही हैं। बारना सहकारी समिति का जिक्र करते हुए अरोड़ा ने कहा कि बारना सहकारी समिति मे 9 बच्चे लगाए गए हैं जबकि इस सोसाइटी का बोर्ड भी टूटा हुआ है। गांव ज्योतिसर की सहकारी समिति मे 7 बच्चे लगा दिए गए हैं, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ज्योतिसर में बगैर एजेंडा दिखाए व बिना मीटिंग करे सात लोगों को नौकरी दे दी गई हैं जोकि जांच का विषय है।