For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा सरकार बेर को अंगूर कहकर बेच रही : जयप्रकाश

04:30 AM Apr 07, 2025 IST
भाजपा सरकार बेर को अंगूर कहकर बेच रही   जयप्रकाश
Advertisement

हिसार, 6 अप्रैल (हप्र)
हिसार एयरपोर्ट के स्टेटस के बयान पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के पलटवार के बाद हिसार के सांसद जय प्रकाश ने रविवार को पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बेर को अंगूर कहकर बेच रही है। हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बात कह कर भाजपा सत्ता में आई लेकिन हिसार में एरोड्रम बनाया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा हिसार व करनाल में हवाई पट्टियों की मंजूरी यूपीए सरकार में मिली थी लेकिन भाजपा ने इसको एरोड्रम बनाकर डीग्रेड कर दिया है। इसके लिए भाजपा को जनता से माफी मांगनी चाहिए। सांसद ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि जब हिसार के हवाई अड्डे के लिए 300 एकड़ जमीन की मांग की गई थी तो फिर 7200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किस लिए किया गया है।

हवाई यात्रा के लिए हुए एमओयू पर सवाल खड़े करते हुए सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार के साथ हुए एमओयू में अगर सीटें खाली रहती है तो 50 प्रतिशत सीटों का किराया हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश, उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, सूबे सिंह आर्य, बलजीत सरपंच इत्यादि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement