होडल, 21 मार्च (निस)हरियाणा में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है वहीं बजट केवल मात्र दिखावा साबित हुआ है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चारों ओर सभी वर्ग के नागरिक अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। हरियाणा सरकार द्वारा एससी व बीसी वर्ग के युवाओं के अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है। हरियाणा के नौजवानों को स्थाई नौकरी के स्थान पर कौशल विकास निगम के जरिये ठेके पर नौकरियां दी जा रही हैं, जिसमें एससी व बीसी का कोई भी आरक्षण इसमें लागू नहीं किया गया है। इसी कारण ही पूरे हरियाणा प्रदेश में एससी वर्ग के नौजवानों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। उदयभान ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा लाया गया बजट हरियाणावासियों के लिए एक ढकोसला साबित हुआ है। इसमें हरियाणा की महिलाओं के साथ भारी धोखा किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान 18 साल से लेकर साठ साल की सभी महिलाओं को 2100 रुपए महीना की राशि देने का वादा किया गया था, लेकिन बजट में सभी के लिए इसका प्रावधान नहीं किया गया।