For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा सरकार नए-नए कानून लाकर लोगों को बरगलाना चाहती है : करण चौटाला

06:00 AM Apr 14, 2025 IST
भाजपा सरकार नए नए कानून लाकर लोगों को बरगलाना चाहती है   करण चौटाला
नूंह में रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते करण सिंह चौटाला। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 13 अप्रैल (हप्र)
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने अभी से शुरुआत कर दी है। रविवार को कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने इंडियन नेशनल लोकदल के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष करण सिंह चौटाला व उपाध्यक्ष प्रकाश भारती नूंह पहुंचे।
करण चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किस तरह से संगठन दोबारा खड़ा किया जा सके, उसके लिए पिछले दिनों गुड़गांव में अभय चौटाला ने 8 जिलों की जिम्मेवारी मुझे और भारती जी को सौंपी थी। उसी कड़ी में आज पहली मीटिंग पलवल में की गई,उसके बाद अब नूंह पहुंचे हैं। नूंह में कार्यकर्ताओं से मिलकर इस बात पर चर्चा की गई कि आने वाली 25 तारीख तक जिले व हलकों की 110 लोगों की कमेटी बनानी है। करण चौटाला ने कहा कि नवनियुक्त जिला प्रधान ताहिर हुसैन के साथ किस प्रकार युवा बॉडी को मजबूती से खड़ा किया जा सके। इस पर चर्चा की गई और आने वाली 25 तारीख तक अपने जिले में हलकों की कमेटी बनाएंगे। पहले जिलों की कमेटियां बनाई जाएंगी। फिर प्रदेश लेवल पर कमेटी बनाने का पार्टी काम करेगी। चौटाला ने वक्फ बिल पर कहा कि भाजपा सरकार नए-नए कानून लाकर लोगों को बरगलाना चाहती है। हम सबको एकजुट होने की जरूरत है, तभी इस सरकार से मुकाबला किया जा सकता है। प्रदेश के हालात सबको मालूम हैं कि किस तरह से भाजपा सरकार ने गरीब-मजदूर को कमजोर किया है और उद्योगपतियों को मजबूत किया है। आने वाले समय में अगर इंडियन नेशनल लोक दल की सरकार बनी तो मेवात में कॉलेज, इंडस्ट्रीज कैसे मजबूत की जाए, इस पर काम किया जाएगा। करण सिंह चौटाला ने कहा कि मेवात के लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं, उनकी मजबूरी है ट्रक चलाने की, उसके लिए यहां एक ड्राइविंग लाइसेंस का सरकारी ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement