For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया : दीपेंद्र हुड्डा

07:49 AM May 07, 2024 IST
भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया   दीपेंद्र हुड्डा
रोहतक स्थित गढ़ी सांपला किलोई के गांव में जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा। -निस
Advertisement

रोहतक, 6 मई (निस)
कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने अपने द्वारा कराए गए कामों को गिनाते हुए पूरा रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा और कहा कि लोगों को उनके काम और आचरण के आधार पर फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कोई भी काम कराने में नाकाम रहे मौजूदा भाजपा सांसद अपने काम क्या गिनाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पूछने पर भी भाजपा सांसद अपने काम नहीं बता सके। उन्होंने कहा कि इलाके के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को तोड़ने की बात कह रही है, लेकिन हम संविधान पर आंच नहीं आने देंगे। जनता अब भाजपा का घमंड तोड़ेगी। दीपेंद्र ने गढ़ी-सांपला-किलोई हलके के गांव भालोट, रुड़की, पोलंगी, मुंगान, बखेता, हुमायूंपुर, कंसाला, आसान, पकसमा, किसरेंटी, मोरखेड़ी, समचाना, हसनगढ़, भैंसरू कलां, भैंसरु खुर्द, लाइन पार सांपला, गढ़ी सांपला गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय शुरू की गई गरीबों के कल्याण की सारी योजनाएं भाजपा सरकार ने बंद कर दी।

अपना रिपोर्ट कार्ड रखा

दीपेंद्र ने अपने काम का रिपोर्ट कार्ड रखते हुए बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र पूरे देश में अकेला ऐसा क्षेत्र है, जहां देश के पांच सबसे प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थान आईआईटी, एम्स-2, आईआईएम, एफडीडीआई और आईएचएम हैं। इलाके को काफी मेहनत करके आगे बढ़ाने की कोशिश की और रेल, रोड, मेट्रो, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, उद्योग समेत गांवों का चौतरफा विकास कराया। साथ ही इलाके की तस्वीर बदलने के लिए यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रेल कोच फैक्ट्री जैसी बड़ी परियोजनाएं मंजूर कराकर आए, लेकिन भाजपा ने एक-एक करके उन्हें दूसरे प्रदेशों में भेज दिया। उन्होंने कहा कि जो मेट्रो 10 साल से बहादुरगढ़ में रुकी हुई है, उसे रोहतक लेकर आएंगे। झज्जर में गुरु रविदास जी के नाम से बड़े विश्वविद्यालय की स्थापना कराएंगे, कोसली में आईएमटी मानेसर की तर्ज पर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×