भाजपा शासन में जींद में आएगी विकास की बहार : वृंदा शर्मा
वृंदा शर्मा शनिवार को भाजपा के सदस्यता अभियान और लोगों को जींद के विकास के लिए जागरूक करने के अपने अभियान के तहत जींद शहर की रामनगर कॉलोनी, भटनागर कॉलोनी, गुरुद्वारा कॉलोनी और पटियाला चौक क्षेत्र में लोगों से रूबरू हो रही थी। उन्होंने कहा कि मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन जींद को औद्योगिक नगरी बनवाने, जींद को एनसीआर से बाहर करवाने, जींद में राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन क्षेत्र बनवाने जैसी कई मांगों के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहा है। इसके लिए कई बार जींद में प्रदर्शन और आंदोलन किए गए। अब हरियाणा में नायब सैनी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद मध्य उत्तरी हरियाणा विकास संगठन की यह सभी मांग पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि जींद को औद्योगिक नगरी बनाने से यहां 60 से 70 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। भाजपा सरकार ने जींद के पिल्लूखेड़ा में बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र मंजूर किया है। उससे भी जींद जिले में रोजगार के नए अवसर बहुत बड़े स्तर पर पैदा होंगे। हरियाणा में डबल इंजन की सरकार के शासन में जींद अब विकास में दूसरे जिलों से पीछे नहीं रहेगा। इस मौके पर उनके साथ कमला श्योराण, श्वेता मित्तल, पूजा ढुल, नीलम जांगड़ा, पूजा रानी, मंजू, पूनम, सुदेश, मुकेश, सुषमा भारद्वाज, सुमन आदि मौजूद रही।