भाजपा राज में बढ़ रही बेरोजगारी से जनता में रोष : रामचंद्र गुर्जर
कैथल, 15 जून (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रति जनता में भारी असंतोष है। राज्य में लगातार बढ़ रही महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और बार-बार हो रहे पेपर लीक मामलों में युवाओं समेत हर वर्ग के लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष है। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि आसमान छूती महंगाई के साथ खाद्य सामग्री, पेट्रोल-डीजल, बिजली और गैस की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है। महंगाई ने हर वर्ग के घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।
कांग्रेसी नेता रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है। लाखों की तादाद में युवा स्नातक और स्नातकोत्तर करने के बावजूद सरकारी नौकरियों के लिए दर-दर भटक रहे हैं। बार-बार पेपर लीक होना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों में एचएसएससी-एचपीएससी और अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने की खबरें आम हो गई हैं। सरकारी विभागों में लाखों पद खाली होने के बाद भी सरकार उन्हें भरने की जहमत नहीं उठा रही कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार सत्ता के नशे में जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। जनता भाजपा को सत्ता सौंपकर पछता रही है और कांग्रेस शासनकाल को याद करने लगी है।