For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा राज में पानी को तरस रही कालका की जनता : प्रदीप चौधरी

04:06 AM May 02, 2025 IST
भाजपा राज में पानी को तरस रही कालका की जनता   प्रदीप चौधरी
प्रदीप चौधरी
Advertisement

बोले-मोरनी और आसपास के गांवों की हालत गंभीर

Advertisement

कालका (पंचकूला), 1 मई (हप्र)

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कालका विधानसभा क्षेत्र में गहराते पेयजल संकट को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा के कई इलाकों में लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है।

Advertisement

चौधरी ने कहा कि मोटर खराब होने पर उसे बदलने में 15-15 दिन लग जाते हैं। लोगों की लगातार मांग रही है कि कम से कम 15-20 मोटरें रिजर्व में रखी जाएं ताकि आपात स्थिति में तुरंत बदली जा सकें, लेकिन अधिकारियों और सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने पिंजौर के रायपुर गांववासी बुधु का हवाला देते हुए बताया कि गांव में 15 दिन से पानी नहीं आया है। वहीं, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि पहले ही मोरनी में पानी की समस्या को लेकर विरोध दर्ज करा चुके हैं। कोना गांव के रुलदू राम ने भी पानी किल्लत का जिक्र किया है।

प्रदीप चौधरी ने कहा कि बलोटी गांव में अपना नलकूप तक नहीं है, आज ग्रामीण बता रहे थे कि जंगल का पानी पीने को मजबूर हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार बलोटी में नलकूप के लिए जमीन का प्रावधान करे और जल्द समाधान निकाले।

Advertisement
Advertisement