बहादुरगढ़, 7 जनवरी (निस) भाजपा प्रत्याशी रहे दिनेश कौशिक ने मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से मुलाकात की। मोहनलाल बड़ौली ने 3 जनवरी को बहादुरगढ़ में आयोजित माता सावित्रीबाई फुले के राज्य स्तरीय जयंती समारोह के सफल आयोजन पर दिनेश कौशिक की पीठ थपथपाते हुए उनका गदा व शॉल भेंट कर सम्मान किया। दिनेश कौशिक के साथ विधानसभा प्रभारी दिनेश शेखावत, सुशासन जिला संयोजक रामकंवार सैनी, चंद्रपाल, शेखर कौशिक, सुदर्शन कौशिक, राजू जून, विनोद कौशिक सहित अन्य मौजूद रहे।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि समारोह के सफल आयोजन के लिए दिनेश कौशिक व उनकी टीम के अलावा सभी भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा दिनेश कौशिक को अभी तक जो भी जिम्मेवारी सौंपी हैं, उन्होंने पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाई है। इसी के चलते अब प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें बहादुरगढ़ में विकास कार्य करवाने की बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है।दिनेश कौशिक ने भी विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी संगठन जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपेगा वे उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।