पानीपत, 9 मार्च (हप्र)पानीपत में पुराना बस अड्डे के सामने आर्य कॉलेज में मतदान बूथ बनाये गये थे। आर्य कालेज में रविवार शाम को डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा के बेटे रुद्राक्ष मिड्ढा अंदर चले गये। उसी को लेकर भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी पंकज व निर्दलीय पार्षद पद की प्रत्याशी अंजली शर्मा के समर्थकों में विवाद हो गया। भाजपा प्रत्याशी पंकज, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा के रिश्तेदार है और उनका बेटा रुद्राक्ष मिड्ढा यहां पर निगम चुनाव के चलते पानीपत आया हुआ था।रुद्राक्ष जब आर्य कालेज के मैन गेट से बाहर निकले तो अंजली शर्मा के समर्थकों ने उनको घेर लिया और आधार कार्ड दिखाने को कहा। अंजली समर्थकों द्वारा घेरे गये रुद्राक्ष को भाजपा कार्यकर्ताओं ने छुड़वा लिया, जिससे दोनो पक्षों में हंगामा हो गया। पुलिस ने बीच बचाव करके दोनो पक्षों को शांत किया गया। बता दे कि अंजली शर्मा पिछली बार भाजपा से ही पार्षद थी लेकिन भाजपा ने अंजली शर्मा को टिकट नहीं दी तो वे आजाद प्रत्याशी के रूप में पार्षद पद का चुनाव लड रही है।पुलिस ने बाजार में पहुंचकर सभी खुली दुकानों को बंद करवाया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डा. विरेंद्र कुमार दहिया ने मतदान के दिन सभी बाजार व फैक्टरियां आदि बंद रखने के सख्त निर्देश दिये थे ताकि मतदान का प्रतिशत बढ सके। पानीपत पुलिस ने बाजारों के अलावा शहर में दूसरी सडकों पर बनी दुकानों को बंद करवाया।