भाजपा पंचकूला की जिला टीम घोषित
पंचकूला, 9 जुलाई (हप्र) : भाजपा जिला प्रधान अजय मित्तल ने पार्टी मुख्यालय पंच कमल में बुधवार को जि़ले की नवगठित टीम की घोषणा की। जिला टीम की घोषणा होते ही पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचने लगे।
नवगठित जिला टीम में सुरेश वर्मा, उमेश सूद, पूनम कोहली, युवराज कौशिक, पवन कुमारी एवं तजिंदर गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। जिला महामंत्री के तौर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष भवनजीत सिंह और जय कौशिक को मौका मिला है। अनुराधा वर्मा, राजकुमार शर्मा, सुदेश बिड़ला, ज्वाला सिंह, संगीता बैंसला और पिंकी शर्मा को जिला मंत्री बनाया गया है। सुशील सिंगला को कोषाध्यक्ष, जसबीर गोयत को सह कोषाध्यक्ष एवं इंदरजीत गुप्ता को कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी मिली है। के. चन्दन को जिला मीडिया प्रमुख और राजेश गोयल को मीडिया सह प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है, विशाल सेठ जिला प्रवक्ता होंगे। चंदा शर्मा को सोशल मीडिया प्रमुख, कर्ण जोशी को आईटी प्रमुख और संजीव कौशल को मन की बात कार्यक्रम का प्रमुख बनाया गया है।
जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि जिला टीम में हर वर्ग, आयु , क्षेत्र और समाज के साथ साथ वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ताओं का भी ध्यान रखा गया है।
नयी टीम घोषित होने पर राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया सहित तमाम नेताओं ने ख़ुशी जाहिर करते हुए नवगठित टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।