For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा ने ही संविधान को अमल में लाकर बाबा साहेब को सम्मान दिया : सुदेश कटारिया

06:00 AM May 25, 2025 IST
भाजपा ने ही संविधान को अमल में लाकर बाबा साहेब को सम्मान दिया   सुदेश कटारिया
यमुनानगर के बिलासपुर में सुदेश कटारिया को सम्मानित करते डेरा बाबा लालदास कपालमोचन के गद्दीनसीन संत निर्मलदास।  -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 24 मई (हप्र)

Advertisement

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने शनिवार को बिलासपुर के एक पैलेस में संविधान सम्मान समारोह समिति यमुनानगर के अध्यक्ष रवि चौधरी के नेतृत्व में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष विरेन्द्र बड़गुज्जर, डेरा बाबा लालदास कपालमोचन के गद्दीनसीन संत निर्मलदास जी महाराज, बुलंद शहर से संत वीर सिंह हितकारी, एससी सरपंच एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद रहे। जनसमूह को संबोधित करते हुए सुदेश कटारिया ने कहा कि भारत का संविधान हमारा स्वाभिमान है, इस बात को भाजपा ने ही पूरा किया है, जबकि कांग्रेस ने तो बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के इतिहास को लुप्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। भाजपा ने तो बाबा साहेब को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज हरियाणा विकास मॉडल की चर्चा बेहतर उदाहरण के तौर पर दी जा रही है। इस मॉडल की सबसे बड़ी खूबसूरती समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति को समानता का सम्मान दिलाना है। जिसका सबसे बड़ा प्रमाण नो पर्ची नो खर्ची की सोच से मेरिट के आधार पर दलित परिवारों के हजारों युवाओं को मिलने वाली नौकरी है।

पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को मिलेगी छत
मंत्री के मुख्य मीडिया सलाहकार सुदेश कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र में मनोहर लाल को ऊर्जा के साथ आवासन एवं शहरी विकास का जिम्मा सौंपा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 करोड़ आवास देने का लक्ष्य रखा गया है तो वहीं रियायती दरों पर शहरी क्षेत्रों में गरीब परिवारों को प्लाट भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। साथ ही ग्राम पंचायत में गरीबों को 100-100 गज के प्लाट दिए जा रहे हैं। कटारिया का कहना था कि प्रधानमंत्री सूर्य योजना के तहत गरीबों के घरों में सौलर लगाकर बिजली बिल शून्य करने की भी योजना की शुरुआत की गई है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement