भाजपा ने सत्ता के घमंड में रावण को भी पीछे छोड़ा : नीरज शर्मा
फरीदाबाद, 30 अप्रैल (हप्र)
सिरसा में सीएम नायब सैनी के कार्यक्रम में भाजपा नेता मनीष सिंगला को मंच से उतारने पर डीएसपी के मनीष सिंगला के घर जाकर माफी मांगने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने सरकार को घेरा है।
नीरज शर्मा का कहना कि भाजपा सरकार को सत्ता का घमंड इतना ज्यादा हो गया है कि इन्होंने रावण को भी पीछे छोड़ दिया।
शर्मा का कहना था कि पूर्ण मामले की जांच होनी चाहिए थी कि क्या भाजपा नेता का नाम सूची में था या नही। अगर था और उसके बावजूद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कोई गलती की है तो उस पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी, न कि सर्वाजनिक माफी मांगवानी चाहिए थी। भाजपा सरकार तो आज न्यायलय से भी बड़ी हो गई है जो खुद निर्णय देकर एक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से वर्दी में माफी मगंवा रही है जोकि शर्मनाक है।
नीरज शर्मा का कहना था कि आज देश पर इतने संकट आए हुए हैं, आज हम अपने धर पर सुरक्षित बैठे हैं तो उसका कारण हमारी पुलिस व सेना है और ऐसें समय में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से वर्दी में माफी मगंवाने से क्या हरियाणा पुलिस के अधिकारियों का मनोबल
नही टूटेगा।