भाजपा ने बिजली के रेट बढ़ाकर जनता के साथ किया धोखा : विष्णुदत्त
फतेहाबाद, 25 जून (हप्र)
प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए बिजली के रेटों के विरोध में और भट्टू क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर किसानों ने आज भट्टू मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना, प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे किसानों ने प्रदेश सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन के बाद किसानों ने प्रदेश के बिजली मंत्री का पुतला फूंका और नायब तहसीलदार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान नेता मास्टर हनुमान सिंह, रिछपाल सिंह भादू व सूरजमल जाखड़ ने संयुक्त रूप से की। प्रदर्शन में किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त व सुभाष चन्द्र भादू ने भाग लिया।
धरने को संबोधित करते हुए विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा सरकार पर लोगों से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने चुनावों में जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली देने और बिजली के रेट कम करने का वादा किया था। लोगों को फ्री बिजली देना तो दूर सरकार ने अब बिजली के रेटों में अनाप-शनाप बढ़ोतरी करके आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
इस अवसर पर वजीर सिंह, प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, फतेह सिंह, मोखम सिंह, तारा सिंह, सतबीर सिंह, वीर सिंह, हजारी, साधुराम, मांझूराम, सूरजमल, किशोरी, विनोद कुमार, बालाराम, रिछपाल सिंह, मांगेराम, दिनेश भिडासरा, कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।