For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा ने बिगाड़ा शिक्षा तंत्र, बिना शिक्षकों के चल रहे स्कूल : भूपेंद्र हुड्डा

04:10 AM Jan 24, 2025 IST
भाजपा ने बिगाड़ा शिक्षा तंत्र  बिना शिक्षकों के चल रहे स्कूल   भूपेंद्र  हुड्डा
Advertisement

चंडीगढ़, 23 जनवरी (ट्रिन्यू)
स्कूल में 96 छात्राओं के लिए सिर्फ एक गेस्ट टीचर की नियुक्ति की गई है। उसी टीचर पर सभी क्लास की छात्राओं को पढ़ाने, स्कूल का रिकॉर्ड मेंटेन करने, मीटिंग्स में जाने व मिड डे मील तक की जिम्मेदारी है। सिरसा के कालांवाली से आई यह खबर बताती है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के शिक्षा तंत्र की क्या हालत बना दी है। चूंकि सिर्फ कालांवाली में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों का यही हाल है।

Advertisement

यह कहना है हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 28 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी विद्यार्थी नहीं है। 262 ऐसे स्कूल हैं, जहां सिर्फ 1 से लेकर 10 तक ही विद्यार्थी हैं। 520 ऐसे स्कूल हैं, जहां 11 से लेकर 20 तक ही विद्यार्थी हैं। 8 मिडिल स्कूल ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या शून्य है। 12 स्कूल ऐसे हैं जहां विद्यार्थियों की संख्या 1 से 10 है और 73 ऐसे हैं जहां संख्या मात्र 11 से 20 है।

एक हाई स्कूल भी ऐसा है, जहां एक भी विद्यार्थी नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा के सरकारी शिक्षा तंत्र का बंटाधार कर दिया है। इसके चलते सरकारी शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थियों की संख्या घट रही है और उन पर ताले लगाए जा रहे हैं। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पिछले साल के मुकाबले इस बार भी 27,000 कम दाखिले हुए हैं। अगर सरकार की शिक्षा नीति बेहतर होती तो इन दाखिलों में इजाफा होना चाहिए था।

Advertisement

सरकार जान-बूझकर ऐसी नीतियां बना रही है, जिसके चलते लगातार शिक्षा निजी हाथों में जा रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अजा, पिछड़े वर्ग, गरीब व किसान वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं। लेकिन भाजपा इन वर्गों को हरेक सुविधा और शिक्षा से वंचित करना चाहती है।

Advertisement
Advertisement