भाजपा ने फूंका सोनिया, राहुल गांधी का पुतला
गुरुग्राम, 17 अप्रैल (हप्र)
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए घोटालों और कांग्रेस द्वारा अराजकता व तोड़फोड़ के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को सोनिया गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका।
अग्रवाल धर्मशाला चौक पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला महामंत्री रामबीर भाटी, सचिव पी. सी. सैनी, जिला मीडिया प्रभारी पवन यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष मयंक निर्मल, निधि कोटिया, धर्मवीर, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, लोकेश कटारिया, आशीष गुप्ता, धनेश यादव, अजीत यादव, देवेंद्र भाटी, रोहित चौहान, राहुल गुर्जर, जिला मंत्री चेतन फ़लसवाल, गौरव कटारिया, हिमांशु वर्मा, अमित राघव, योगेश चौधरी, दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष वरदान मनचंदा, उमेश मलिक आदि मौजूद रहे।
भाजपा जिला महामंत्री रामबीर भाटी ने कहा कि कांग्रेस के घोटालों का पर्दाफाश होने से कांग्रेस बौखला गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने करोड़ों रुपये की हेराफेरी की। रामबीर भाटी ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने यंग इंडिया की आड़ में अवैध रूप से जमीन हड़पी। इस मामले में दोनों मां-बेटा अभी भी जमानत पर हैं। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग में कांग्रेस नेताओं के नाम आने से कांग्रेस कार्यकर्ता बौखला गए हैं।