भाजपा ने धारा-370 हटाकर जम्मू कश्मीर काे किया विकसित : कविंद्र राणा
घरौंडा, 9 फरवरी (निस)
नयी अनाज मंडी स्थित कम्युनिटी हॉल में श्री अमरनाथ जी सेवा मंडल ने वार्षिक भंडारा आयोजित किया, जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के ओएसडी कविंद्र राणा थे। जबकि इस अवसर पर जगदम्बा ग्रुप के एमडी भूषण गोयल, समाजसेवी सुभाष खुराना भी मौजूद थे। कविंद्र राणा ने कहा कि श्री अमरनाथ जी सेवा मंडल के सदस्य पवन गुप्ता और उनकी टीम भंडारा लगाते हैं जो कि बहुत ही पुण्य का कार्य है। भाजपा ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाकर उसे विकसित करने का काम किया है। वर्ष 2014 के बाद जब से भाजपा सता में आई है तब से वहां हर व्यक्ति सुरक्षित है। पवन गुप्ता के नेतृत्व में सभी सदस्य भंडारे के इलावा और भी कई सामाजिक कार्य कर रहे हैं। कश्मीर से रविया रसूल व गुड्डू सिंह ने इस अवसर पर शिरकत की। पवन गुप्ता ने बताया कि इस साल भी अमरनाथ यात्रा के दौरान बालटाल (दोमेल) में एक विशाल भंडारा लगाया जाएगा, जो यात्रा की शुरुआत से 9 अगस्त तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में श्री अमरनाथ जी सेवा मंडल की विभिन्न शाखाओं के सदस्य भी शामिल हुए। अलीगढ़, अलवर, दिल्ली, रोहतक, पानीपत, करनाल, बड़ौता और बराना से आए प्रतिनिधियों ने वार्षिक समारोह में भाग लिया और सेवा कार्यों में सहयोग का संकल्प लिया।