मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा ने एक भी वादा नहीं किया पूरा : अनिल तंवर

04:12 AM Apr 05, 2025 IST
गुहला में शुक्रवार को जिला प्रधान अनिल तंवर को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते बिल्लू मलिक। -निस
गुहला चीका, 4 अप्रैल (निस )

Advertisement

इनेलो जिला अध्यक्ष अनिल तंवर ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से ढेरों वादे किए थे लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद इस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। अनिल तंवर शुक्रवार को चीका में युवा इनेलो नेता डॉ. बिल्लू मलिक के आवास पर 6 अप्रैल को मनाई जाने वाली ताऊ देवी लाल के पुण्यतिथि का निमंत्रण देने उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे थे। तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल पक कर तैयार है लेकिन अभी तक मंडियों में बारदाना नहीं आया है। तंवर ने कहा कि इनलो का भविष्य उज्जवल है। वे जिले का नए सिरे से संगठन बनाएंगे और जुझारू लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे।

 

Advertisement

Advertisement