गुहला चीका, 4 अप्रैल (निस )इनेलो जिला अध्यक्ष अनिल तंवर ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से ढेरों वादे किए थे लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद इस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। अनिल तंवर शुक्रवार को चीका में युवा इनेलो नेता डॉ. बिल्लू मलिक के आवास पर 6 अप्रैल को मनाई जाने वाली ताऊ देवी लाल के पुण्यतिथि का निमंत्रण देने उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे थे। तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल पक कर तैयार है लेकिन अभी तक मंडियों में बारदाना नहीं आया है। तंवर ने कहा कि इनलो का भविष्य उज्जवल है। वे जिले का नए सिरे से संगठन बनाएंगे और जुझारू लोगों को पार्टी के साथ जोड़ेंगे।