For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा के प्रधान व 32 पार्षद होंगे तो योजनाओं का करंट ठीक आएगा : विज

05:00 AM Feb 25, 2025 IST
भाजपा के प्रधान व 32 पार्षद होंगे तो योजनाओं का करंट ठीक आएगा   विज
Advertisement
अम्बाला, 24 फरवरी (हप्र)ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है और अम्बाला छावनी नगर परिषद चुनाव में प्रधान और 32 पार्षद भाजपा के होंगे तो ऊपर से नीचे तक योजनाओं का जो करंट है, वह ठीक से आएगा। उन्होंने कहा कि यदि बीच में एक भी बैड कंडक्टर लग गया तो करंट नहीं आएगा और एक लट्टू भी नहीं चलेगा।
Advertisement

विज नगर परिषद अम्बाला छावनी चुनावों को लेकर वार्ड 27 से भाजपा प्रत्याशी शिवाजीत काकरान के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मौके पर नगर परिषद प्रधान पद प्रत्याशी स्वर्ण कौर सहित कई भाजपा कार्यक्रम भी मौजूद रहे।

विज ने कहा कि दो मार्च को नगर परिषद चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें आपने अपना कीमती वोट डालकर यह फैसला करना है कि आपकी प्रधान और वार्ड से पार्षद कौन हो। हमने भाजपा के सभी 32 वार्डों से उम्मीदवार और स्वर्ण कौर को प्रधान पद के लिए खड़ा किया है। उन्होंने कहा चुनाव में कोई भी राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर की पार्टी हमारे खिलाफ प्रत्याशी खड़ा करने की हिम्मत नहीं कर सकी है। इक्का-दुक्का आजाद प्रत्याशी खड़े हुए हैं। हमारा एक उम्मीदवार निर्विरोध चुनकर पार्षद बन गया है, हमारा खाता खुल गया व पार्टी का श्रीगणेश हो गया है। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्हें इस शहर को सुंदर बनाने के लिए सहयोगियों की जरूरत है और नगर परिषद में एक प्रधान और 32 पार्षदों की जरूरत है। उन्होंने कहा जिस प्रकार साइकिल के पहिए में लगभग 33 तारें लगी होती है, यदि एक तरह की सभी तारें होंगी तो साइकिल खूब चलेगी मगर कोई तार गलत लग गई तो साइकिल डूब जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement