भाजपा के खेल स्टेडियम बनाने के दावे निकले खोखलेः दीपांशु
06:51 AM Apr 15, 2025 IST
पिंजौर, 14 अप्रैल (निस)कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय लीगल टीम के सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपांशु बंसल एडवोकेट ने पिंजौर के गांव पतन में आयोजित द्वितीय विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा नेताओं द्वारा इलाके में खेल स्टेडियम बनाने के दावे किए गए थे । यहां तक कि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने युवाओं को इस बात का भरोसा भी पूरा दिया था । परंतु अब 6 महीने में भाजपा की केंद्र, राज्य में सरकारें और कालका से भाजपा विधायक होने के बावजूद इलाके में खेल स्टेडियम बनाने के लिए कोई नीति और योजना नहीं है जिससे युवा स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। टूर्नामेंट आयोजक मनीष शर्मा सहित अन्यों ने दीपांशु को सिरोपा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में क्षेत्र की कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें टीम पिंजौर विजेता रही जबकि द्वितीय स्थान पर त्ररामपुर जंगी, तृतीय स्थान पर रही भौरियां टीम रही। दीपांशु बंसल ने खिलाड़ियों को मेडल, पुरस्कार एवं इनाम राशि देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को 21 हजार, द्वितीय को 11 हजार की इनाम राशि के साथ खिलाड़ियों को मेडल, स्मृति चिन्ह भी बांटे। दीपांशु बंसल ने कहा कि इलाके में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यही कारण है कि आज युवा अपनी प्रतिभा को आगे लाने में कठिनाइयों से जूझ रहे है, क्षेत्र में जमीन का अभाव नहीं है हालांकि यहां आधुनिक तरीके से खेल स्टेडियम बनाए जा सकते हैंं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement