भाजपा की सोच और समर्पण ने देश को दी नई दिशा : विरेंद्र कौशिक
भाजपा के जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक के नेतृत्व में आयोजित हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी का झंडा फहराकर की गई तथा पार्टी की उपलब्धियांं गिनवाई गई। उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच और समर्पण ने देश को नयी दिशा दी है।
इस दौरान जिला कार्यालय में भाजपा की उपलब्धियां एवं जनहित में लागू की गई नीतियों को प्रदर्शित करती एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका न केवल भाजपा पदाधिकारियों, बल्कि आमजन ने भी अवलोकन किया तथा जनहित की योजनाओं की जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर नंदराम धानिया, हर्षवर्धन मान, विजेंद्र बड़गुज्जर, संदीप श्योराण, मीना परमार, मनोज ढाणा, सतेंद्र तंवर, धर्मेंद्र जिंदल, रविंद्र बापोड़ा, डा. सुनील तलेजा, राजेश धनखड़, शकुंतला प्रधान, सोनू सैनी, मुकेश प्रजापति, विनोद चावला, शिवराज बागड़ी, राजेश जांगड़ा, नविता तंवर, महेंद्र यादव, चंदा गुप्ता, हरिओम शर्मा, रमेश पचेरवाल, केके ग्रोवर, सुनील डावर, प्रदीप घुसकानी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।