मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जनता को दिया डबल धोखा : हुड्डा

04:33 AM May 19, 2025 IST
मीडिया से बात करते भूपेंद्र सिंह हुड्डा। निस

रोहतक, 18 मई (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पंजाब सरकार द्वारा हरियाणा के हिस्से का पानी रोकने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार सही समय पर सही कदम उठाती तो हरियाणा को उसके हक का पानी जरूर मिलता। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश और केंद्र दोनों जगह सरकार होते हुए भी भाजपा हरियाणा को पानी नहीं दिलवा पाई। भाजपा के डबल इंजन की सरकार ने जनता को डबल धोखा दिया है। हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाने और खेतों की प्यास बुझाने के लिए जरूरत के समय कोई भी इंजन काम नहीं आया।

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा रविवार को डी पार्क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बार भाखड़ा में पानी की कमी थी और न ही हरियाणा ने अतिरिक्त पानी की मांग रखी थी। हरियाणा अपने हक का पानी मांग रहा है, लेकिन भाजपा सरकार के नकारापन की वजह से उसे वह भी नहीं मिल पाया।

उन्होंने कहा कि बार-बार मांग उठाए जाने के बावजूद सरकार ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में हरियाणा के लोगों की नियुक्ति करके उचित भागीदारी सुनिश्चित नहीं की। साथ ही कोई भी कारगर कदम उठाने की बजाय प्रदेश सरकार द्वारा कोरी लफ्फाजी और टाइम पास किया गया। अब क्योंकि 21 मई से हरियाणा को पानी मिलना तय है, इसलिए किसी ना किसी तरह 15 मार्च से लेकर अबतक आम जनता को बरगलाने की तरकीबें अपनाई गई। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में प्रदेश में हुई गिरफ्तारियों पर हुड्डा ने कहा कि यह गंभीर मामला है, इसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए।

Advertisement

Advertisement