भाजपा कार्यकर्ता का संकल्प हुआ पूरा... रामपाल कश्यप को पीएम मोदी ने अपने हाथों से पहनाए जूते
कैथल/यमुनानगर, 14 अप्रैल (हप्र)
कैथल जिले के गांव खेड़ी गुलामअली के भाजपा कार्यकर्ता रामपाल कश्यप का 10 साल पुराना संकल्प आखिरकार पूरा हो गया। 2014 से नंगे पांव घूम रहे रामपाल कश्यप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अपने हाथों से जूते पहनाकर उनका व्रत समाप्त कराया। यह भावुक पल उस समय आया जब भाजपा कार्यकर्ता रामपाल कश्यप को यमुनानगर में पीएम मोदी से मिलने का अवसर मिला और उन्होंने अपना वादा निभाया।
रामपाल कश्यप ने 2011 में जब कांग्रेस यूपीए की सरकार सत्ता में थी तक तब से रामपाल ने कसम उठाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते, तब तक वे नंगे पांव रहेंगे। चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे। जब मोदी प्रधानमंत्री बने, तब कश्यप ने कहा कि वह तब तक चप्पल नहीं पहनेंगे जब तक उन्हें स्वयं मोदीजी चप्पल नहीं पहनाते। इस दृढ़ संकल्प के साथ वे लगातार 10 वर्षों तक नंगे पांव रहे। रामपाल भाजपा के एक समर्पित और जुझारू कार्यकर्ता माने जाते हैं।
उनकी इस निष्ठा को देखते हुए भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनकी सराहना की। उनका कहना था कि जब तक मोदी जी खुद चप्पल नहीं पहनाते, तब तक संकल्प अधूरा रहेगा। वायरल वीडियो में पीएम मोदी रामपाल कश्यप से कहते हैं कि आज मैं आपको जूते पहना रहा हूं, लेकिन बाद में फिर ऐसा नहीं करना। आपको काम करना चाहिए, अपने आप को कष्ट क्यों दे रहे हो।
कुलवंत बाजीगर ने पीएम को चिट्ठी लिख करवाया था अवगत
सोमवार को जैसे ही पीएम मोदी को उनके संकल्प के पता चला तो उन्होंने उन्हें बुलाकर अपने हाथों से कश्यप को जूते पहनाए। कश्यप को देखकर उपस्थित लोग भी इस क्षण को देखकर भावविभोर हो उठे। रामपाल ने इस मौके पर कहा मेरा संकल्प आज पूरा हुआ। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। मैं आज धन्य हो गया। उनकी यह आस्था और समर्पण आज देशभर में चर्चा का विषय बन गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं में यह घटना प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है। पूर्व विधायक एवं घुमन्तु जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश संजोजक कुलवंत बाजीगर ने पीएम को 10 अप्रैल को इस विषय के बारे में पत्र लिखा था।