‘भाजपा-कांग्रेस ने आरक्षित मेयर सीट पर सामान्य जाति के उम्मीदवार उतारे’
गुरुग्राम, 8 मार्च (हप्र)
भाजपा और कांग्रेस ने गुरुग्राम मेयर सीट पर पिछड़ा वर्ग ए के लिए आरक्षित उम्मीदवार की बजाय फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाया। जिसे पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी। हरियाणा चुनाव आयोग ने गुरुग्राम के डीसी से इस पर एक रिपोर्ट तलब की है। जिस पर डीसी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। आज पत्रकार सम्मेलन में महाराजा दक्ष प्रजापति महासभा द्वारा इसका खुलासा किया गया। उन्होंने पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय, चुनाव आयोग और चारों तरफ शिकायत देकर दोनों उम्मीदवारों के दस्तावेज लगाए हैं। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राजरानी मल्होत्रा और कांग्रेस सीमा पाहुजा ने अपने सर्टिफिकेट सुनार जाति से बनवाए, जबकि ये लोग जाति से सुनार नहीं हैं, अपने काम से सुनार हैं। महासभा की ओर से मांग की गई कि अगर इन लोगों ने फर्जी सर्टिफिकेट लगाए हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर इन्हें जेल भेजा जाए। डीसी द्वारा बार-बार इस संबंध में समय बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर राजरानी द्वारा बीसीए वर्ग का सर्टिफिकेट चुनाव आयोग को दिया गया है तो इससे पूर्व उसके बच्चों या पति का कोई सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ। चुनाव से 2 दिन पहले ही पति-पत्नी ने बीसीए वर्ग का सर्टिफिकेट जारी करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीमा पाहुजा जो पवन पाहुजा की पत्नी हैं और 2 योजना में निगम की काउंसलर रह चुकी हैं। उन्होंने भी पिता मोहनमुरारी कपूर को सुनार जाति का बताकर हरियाणा के पिछड़ा वर्ग ए का प्रमाण पत्र बनवाया है। मौके पर यशपाल प्रजापति, बनवारी लाल, मनु देव, रामेहर बारवाल, शोभाराम और राजकुमार मौजूद रहे।