चरखी दादरी, 9 फरवरी (हप्र)भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने रविवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने जहां समस्याओं के निदान के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने हलका में विकास को लेकर लोगों से चर्चा की। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली की जनता ने भाजपा पर विश्वास करके पूर्ण बहुमत दिया है, अब सही मायनों में दिल्ली का चहुंमुखी विकास करवाया जा सकेगा। विधायक ने दिल्ली के निवासियों के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जिस प्रकार से अपने कार्यकाल में वहां के हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा था, कामों को लेकर पक्षपात किया जा रहा था। उससे वहां की जनता पूरी तरह से तंग आ चुकी थी। अब भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली का रिकार्ड विकास होगा।