चरखी दादरी, 24 मई (हप्र)भाजपा द्वारा दादरी में शनिवार को जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर की अध्यक्षता में अहिल्या बाई होलकर की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपाइयों ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व गोहाना प्रभारी डॉ. किरण कलकल ने अहिल्या बाई होल्कर के जीवन, संघर्षों एवं समाज हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। मंच संचालन जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री राष्ट्रदीप परमार ने किया।इस अवसर पर महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक सुनीता दांगी, राजवती काजला, सपना सैन, केदारनाथ, लीलाराम हिन्दुस्तानी, इन्द्र फोगाट, वितिन एडवोकेट इत्यादि उपस्थित रहे।