मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'भाग मिल्खा भाग' 18 को दोबारा होगी रिलीज

05:00 AM Jul 15, 2025 IST
नयी दिल्ली, 14 जुलाई (एजेंसी)प्रख्यात धावक मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित और फरहान खान द्वारा अभिनीत फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है। फिल्म को पहली बार रिलीज हुए एक दशक बीत चुका है। आलोचकों की प्रशंसा बटोरने वाली इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था। फिल्म राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में पदक हासिल करने वाले महान भारतीय खिलाड़ी मिल्खा सिंह के जीवन का चित्रण करती है। मिल्खा सिंह को ‘द फ्लाइंग सिख' भी कहा जाता है। मेहरा ने एक बयान में कहा, ‘भाग मिल्खा भाग मेरे लिए एक बहुत विशेष फिल्म है। यह मुझे व्यक्तिगत लगी, यह एक ऐसे व्यक्ति की अदम्य भावना को श्रद्धांजलि है, जिसने दर्द को लक्ष्य में बदल दिया। मिल्खा सिंह जी की कहानी बताना भी एक बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसने हमें याद दिलाया कि लचीलापन, अनुशासन और साहस पहाड़ों को हिला सकते है। आज भी यह फिल्म प्रेरित करती है और यही वह विरासत है जिसका हम सम्मान करना चाहते थे। फिल्म के दोबारा रिलीज होने को लेकर रोमांचित हूं।'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement