For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाकियू ने बिजली, पानी और फसल बीमा योजना को लेकर उठाई आवाज

05:05 AM Jun 06, 2025 IST
भाकियू ने बिजली  पानी और फसल बीमा योजना को लेकर उठाई आवाज
घरौंडा के गांव गुढ़ा में प्रदेश सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते किसान।-निस
Advertisement

घरौंडा, 5 जून (निस)
गांव गुढ़ा में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चौधरी बलबीर सिंह ने की। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। मुख्य रूप से बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सेवा सिंह आर्य ने भाग लिया और किसानों की स्थिति को लेकर चिंता जताई।

Advertisement

बैठक में किसानों ने कहा कि बीते 75 वर्षों से सरकारें किसानों की अनदेखी करती आ रही हैं। यही कारण है कि अधिक उत्पादन के बावजूद किसान आर्थिक रूप से कमजोर होता जा रहा है और कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो रहा है। किसानों ने सरकार से मांग की कि उन्हें उनकी फसलों का लागत मूल्य दिया जाए ताकि वे कर्ज से बाहर निकल सकें।

किसानों ने बताया कि धान की फसल का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन जिन किसानों ने सिक्योरिटी भर दी है, उन्हें बिजली के कनेक्शन नहीं मिले। कई किसानों ने ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे किसान परेशान हैं। भाकियू के जनरल सेक्रेटरी टेकचंद ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पारदर्शिता लाई जाए, ताकि हर किसान को सही लाभ मिल सके।

Advertisement

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 6,000 से बढ़ाकर 18,000 रुपये प्रति वर्ष करने की मांग रखी। किसान नेता राजपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष धान पर केवल 69 रुपए की एमएसपी बढ़ाई है, जो किसानों के साथ मजाक है। बलदेव सिंह और भीम सिंह ने नकली खाद, बीज और दवाइयों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Advertisement
Advertisement