भाकियू की सीएम से विशेष बैठक कल : विक्रम कसाना
कैथल, 28 दिसंबर (हप्र)
युवा भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) हरियाणा के युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि 30 दिसंबर सुबह 11 बजे भाकियू (चढ़ूनी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी व जिला प्रधान का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ सीएम आवास पर मिलेगा और विशेष बैठक होगी। बैठक में प्रमुख रूप से पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन बारे हरियाणा सरकार, केंद्र सरकार से वार्ता कर आंदोलन को समाप्त करवाकर एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने सहित अन्य मांगों पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि निंसिंग गोलीकांड में शहीद हुए किसान मामंचद व लखपत के शहीदी दिवस पर 7 जनवरी को गांव ढांड में बस स्टैंड के पास स्थित भाकियू कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमें विशेष रूप से गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शिरकत करेंगे और श्रद्धांजलि समारोह से पहले गांव पबनावा व गांव चुहड़माजरा में स्थित शहीद किसान मामचंद व लखपत की प्रतिमा पर पुष्प व फूलमालाएं अर्पित कर नमन किया जायेगा।