संगरूर, 27 दिसंबर (निस)गांव वैरोचन में एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर दी। मृतक नानके गांव वैरोके में रह रही थी। किसी बात को लेकर भाई-बहन के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद भाई ने खूनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है। हत्या बृहस्पतिवार देर रात हुई। 20 साल की लड़की के भाई को अपनी बहन के चरित्र पर शक था। उसने बेसबॉल बैट से उसकी हत्या कर दी। मृतक की नानी वीरपाल कौर ने बताया कि दोनों भाई-बहनों के बीच बेहद प्यार था। न जाने क्या हुआ, उसने दरवाजा बंद कर लिया और अपनी बहन को पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।