भाईचारे की मिसाल कायम करेगा महापुरुष सम्मान दिवस : भूपिंद्र लाठर
करनाल, 19 मार्च (हप्र)
जाट महासभा करनाल की ओर से बुधवार को भाजपा के नवनियुक्त जिला प्रधान प्रवीण लाठर और करनाल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान सुरजीत मंढाण का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पूर्ण तौर पर गैर राजनीतिक रूप में जाट धर्मशाला में जाट महासभा के प्रधान भूपिंद्र लाठर (भूप्पी) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जाट महासभा की कार्यकारिणी के पदाधिकारी और सदस्य मौके पर मौजूद रहे। प्रवीण लाठर और सुरजीत मंढाण को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
जाट महासभा के प्रधान भूपिंद्र लाठर ने कहा कि प्रवीण लाठर और सुरजीत मंढाण ने जाट समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। प्रधान भूपिंद्र लाठर ने कहा कि 22 मार्च को जाट धर्मशाला में महापुरुष सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 36 बिरादरी के लोग शामिल होंगे। इस दिन सुबह आठ बजे से शहर में स्थापित तमाम महापुुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण अभियान शुरू किया जाएगा।
प्रधान भूपिंद्र लाठर ने कहा कि जाट महासभा धर्म, राजनीति व जातिवाद से उपर उठकर भाईचारा बढ़ाने के लिए काम कर रही है। भाजपा के नवनियुक्त जिला प्रधान प्रवीण लाठर और करनाल बार एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत मंढाण ने सम्मान दिए जाने पर जाट समाज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह जाट समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लिए मजबूती के साथ कार्य करने का प्रयास करेंगे।