संगरूर, 28 फरवरी (निस)‘पैसे देकर’ भवानीगढ़ ट्रक यूनियन का प्रधान बनाने के मामले में हलका विधायक और उनके पति का नाम आने और ट्रक ऑपरेटर द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश करना पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। यह बात भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की जीरो टॉलरेंस नीति पक्षपातपूर्ण है जो उनके पसंदीदा विधायकों पर लागू नहीं होती है और केवल छोटे कर्मचारियों तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटर मनजीत सिंह काका ने एक वीडियो जारी कर सीधे तौर पर विधायक और उनके पति पर प्रधानी के लिए 30 लाख की सौदेबाजी का आरोप लगाया है और वीडियो में नकदी साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और पूरे मामले की जांच सिटिंग जज को सौंपनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधायक जानबूझकर इस मामले में भाजपा नेता गुरतेज झनेड़ी और विपिन शर्मा को खींच रही हैं। इस मौके पर अमनदीप सिंह पूनिया, सरजीवन जिंदल, सुनील गोयल डिंपल, मंजुला शर्मा और मास्टर सुरिंदर शर्मा आदि मौजूद थे।