भर लो झोलियां बाबा लाल जी आए हैं, भजन पर जमकर झूमे श्रद्धालु
यमुनानगर,9 अप्रैल (हप्र)
सतगुरु बाबा लाल दयाल महाराज की श्री ध्यानपुर गद्दी के महंत महंत श्री रामसुंदर दास महाराज 20 व 21 अप्रैल को श्री लालद्वारा मंदिर यमुनानगर में आएंगे। महाराज के कार्यक्रम को लेकर आजकल श्री लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के बैनर प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। 6 अप्रैल से आरंभ हुई प्रभात फेरिया का समापन 18 अप्रैल को होगा। आज सुबह प्रभात फेरी आजाद नगर से आरम्भ हुई। पंडित रजनीश शर्मा ने पूजा-अर्चना करवाकर इसे आरंभ करवाया।
प्रभात फेरी में आगे बाबा लालजी का ध्वज लेकर श्रद्धालु चल रहे थे। उनके पीछे महिला संकीर्तन मंडली की सदस्य भजन गाते हुए चल रही थी। 'भर लो झोलियां बाबा लाल जी आए हैं, भर लो झोलियां तिलका वाले आए हैं' भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश मेहता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन अलग-अलग कॉलोनी में बाबा लालजी की प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।