मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भबात की विक्टोरिया सिटी में लगेगा नया ट्यूबवेल, विधायक ने कार्य का शुभारंभ किया

04:43 AM Jul 10, 2025 IST

जीरकपुर, 9 जुलाई (हप्र) : क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने ज़ीरकपुर नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 28 भबात क्षेत्र के विक्टोरिया सिटी में नए ट्यूबवेल का कार्य शुरू करवाया। विधायक रंधावा ने कहा कि इन ट्यूबवेल परियोजनाओं की लागत 40.53 लाख रुपये है और इनसे संबंधित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुचारू होगी।
उन्होंने कहा कि शहरवासियों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल और स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वार्डवासियों के लिए एक और ट्यूबवेल लगाया जाएगा।
विधायक रंधावा ने कहा कि नगर परिषद लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए दिन-रात काम कर रही है और जहां काम की तुरंत ज़रूरत है, वहां बिना किसी देरी के काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर पेप्सू के निदेशक गुरप्रीत सिंह विर्क, एमसी लक्की, आम आदमी पार्टी की टीम और स्थानीय निवासी भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement