सोनीपत, 12 अप्रैल (हप्र)कांग्रेस नेता कमल दिवान ने कहा कि भगवान हनुमान महाबलशाली होकर भी दयालु हैं। सच्ची श्रद्धा से जो भी भक्त उनकी पूजा-आराधना करता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। हमें भगवान हनुमान की शरण में जाने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहिए।कमल दिवान हनुमान जन्मोत्सव पर सिद्धार्थ एन्क्लेव स्थित श्री बालाजी मंदिर में आयोजित उत्सव में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने बालाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में पहुंचने लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।इसके उपरांत कमल दिवान श्री ओम शिव सेवा समिति की तरफ से गुड़ मंडी में आयोजित उत्सव में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। गांव किलोहड़द में नीरज देशवाल ने साथियों के साथ मिलकर उनका स्वागत किया गया। कमल दिवान ने भक्तों को इस पावन दिवस की बधाई दी और लोगों की सुख समृद्धि की कामना भी।