For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भगवान से कम नहीं अंबेडकर : केजरीवाल

05:00 AM Dec 20, 2024 IST
भगवान से कम नहीं अंबेडकर   केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
Advertisement

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संसद में बाबा साहब अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी के लिए बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि अंबेडकर आधुनिक भारत के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। केजरीवाल ने यहां मंदिर मार्ग पर भगवान वाल्मीकि मंदिर के दर्शन के दौरान कहा, ‘आपको बाबा साहब और भाजपा में से किसी एक को चुनना होगा। जो बाबा साहब से करे प्यार, वह भाजपा को करे इनकार।’ उन्होंने कहा, ‘ये शब्द अपने आप में बहुत दर्दनाक और अंबेडकर के लिए अपमानजनक थे। लेकिन जिस लहजे में उन्होंने कहा उससे पता चल रहा था कि वह बाबा साहब से कितनी नफरत करते हैं। पहले तो मुझे लगा कि यह उनके मुंह से निकल गया होगा, लेकिन अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शाह का समर्थन कर दिया।’ केजरीवाल ने दावा किया कि इससे पता चलता है कि शाह ने यह बात जानबूझकर संसद में कही ताकि यह संदेश दिया जा सके कि वह अंबेडकर के बारे में क्या महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, ‘आम आदमी पार्टी दो लोगों को अपना सबसे बड़ा आदर्श मानती है- अंबेडकर और भगत सिंह।

Advertisement

Advertisement
Advertisement