मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान महावीर जैन का 2624वां जन्मदिवस मनाया

06:00 AM Apr 11, 2025 IST
गुहला चीका में आयोजित समारोह में भगवान महावीर का संदेश देतीं साध्वी संयम प्रभा। -निस

गुहला चीका (निस) : जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन चीका में बृहस्पतिवार को भगवान महावीर जैन का 2624वां जन्मदिवस आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी समन्वय प्रभा ठाणा 3 के सान्निध्य में मनाया गया। इससे पहले सुबह शहर में भगवान महावीर के सिद्धांतों और दिव्य संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रभातफेरी निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन चीका के प्रधान सतपाल जैन ने की। बतौर मुख्यातिथि डॉ. कपिल बंसल ने शिरकत की व मंच संचालन साध्वी संयम प्रभा ने किया। जैन भवन में पूजा के बाद भगवान महावीर के जीवन चरित्र व सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया। डॉ. कपिल बंसल ने कहा कि जीयो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म को आदर्श मान कर जैन समुदाय जीवन व्यतीत कर रहा है। मौके पर साध्वी चारुलता, डॉ. निधि बंसल, नीलम जैन, कृष्णा जैन, प्रेमलता, वंदना रानी, जिनेंद्र जैन, निर्मल जैन , अजय जैन, भगवान दास जैन, रतन लाल जैन, शिव कुमार जैन, विनोद जैन, रमेश जैन व राकेश जैन भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news