भगवान महावीर जैन का 2624वां जन्मदिवस मनाया
गुहला चीका (निस) : जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन चीका में बृहस्पतिवार को भगवान महावीर जैन का 2624वां जन्मदिवस आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या साध्वी समन्वय प्रभा ठाणा 3 के सान्निध्य में मनाया गया। इससे पहले सुबह शहर में भगवान महावीर के सिद्धांतों और दिव्य संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रभातफेरी निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन चीका के प्रधान सतपाल जैन ने की। बतौर मुख्यातिथि डॉ. कपिल बंसल ने शिरकत की व मंच संचालन साध्वी संयम प्रभा ने किया। जैन भवन में पूजा के बाद भगवान महावीर के जीवन चरित्र व सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया। डॉ. कपिल बंसल ने कहा कि जीयो और जीने दो, अहिंसा परमो धर्म को आदर्श मान कर जैन समुदाय जीवन व्यतीत कर रहा है। मौके पर साध्वी चारुलता, डॉ. निधि बंसल, नीलम जैन, कृष्णा जैन, प्रेमलता, वंदना रानी, जिनेंद्र जैन, निर्मल जैन , अजय जैन, भगवान दास जैन, रतन लाल जैन, शिव कुमार जैन, विनोद जैन, रमेश जैन व राकेश जैन भी मौजूद रहे।