मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान महावीर का जीवन त्याग का प्रतीक : असीम

06:00 AM Apr 11, 2025 IST
अम्बाला शहर में कार्यक्रम असीम गोयल को स्मृति चिन्ह देते जैन समाज के लोग। -हप्र

अम्बाला शहर (हप्र) : भगवान महावीर जनकल्याण महोत्सव कमेटी की ओर से एसए जैन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भगवान महावीर जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग व छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने मंच पर विराजमान गुरु महाराज को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु महाराज ने भगवान महावीर के उपदेशों और जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके सिद्धांतों को अपनाने की अपील की। असीम ने कहा कि भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अचौर्य और ब्रह्मचर्य जैसे सिद्धांतों के माध्यम से समाज को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का जीवन त्याग और तपस्या का प्रतीक है। में हितेश जैन, किशोर जैन, अभय जैन, धर्मपाल जैन, दविंदर जैन, विकास जैन, राजिंदर जैन, अनिल जैन, एचवी जैन, डिप्टी मेयर रा

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News