मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान महावीर अहिंसा, सत्य और करुणा का अनुपम उदाहरण : जगमोहन आनंद

05:33 AM Apr 11, 2025 IST
करनाल में विधायक जगमोहन आनंद बृहस्पतिवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए।-हप्र

करनाल, 10 अप्रैल (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने बृहस्पतिवार को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में इंद्री रोड स्थित श्री आत्म मनोहर जैन आराधना मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा भगवान महावीर के चरणों में नमन किया।
विधायक जगमोहन आनंद ने भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान महावीर जी का जीवन अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह और करुणा का अनुपम उदाहरण है। उनके द्वारा दी गई शिक्षा हमें स्वयं के भीतर शांति खोजने और दूसरों के प्रति दया भाव रखने की प्रेरणा देती है। भगवान महावीर ने जातिवाद और सामाजिक भेदभाव का विरोध किया और सभी जीवों के प्रति दया और करुणा का संदेश दिया। महावीर जयंती जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो हमें भगवान महावीर के जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान करता है।

Advertisement

कार्यक्रम में जिला सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर वशिष्ठ ने महावीर जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि न्याय पाने के लिए कचहरी में आने वाले दो पक्षों में आपसी सहमति बहुत कम ही बन पाती है। अपने ही सही होने और दूसरों के पूरी तरह गलत होने का हठ समस्या का मूल है। किसी दृष्टि से दूसरों की धारणा किसी अपेक्षा से तर्कसंगत भी हो सकती है। इसलिए दुराग्रह छोड़कर सच्चाई तथा अच्छाई को जहां से भी वह मिले ग्रहण करना चाहिए। सिर्फ शरीर से हिंसा न करना ही पर्याप्त नहीं, मन और वाणी से भी किसी को तकलीफ नहीं पहुंचानी चाहिए। महापुरुषों की शिक्षाओं को आचरण में उतारना सच्ची श्रद्धांजलि है।

उप प्रवर्तक पीयूष मुनि महाराज ने महावीर जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि महापुरुष के जीवन से निकलने वाली प्रकाश की किरणें भूले-भटकों का मार्गदर्शन करती हैं। महापुरुष धरती पर जन्म लेकर अपने तथा समाज के उत्थान के कार्य में स्वयं को लगाने के कारण महान बनते हैं।

Advertisement

भगवान महावीर की सीख में सभी समस्याओं का समाधान
महासाध्वी प्रमिला महाराज ने कहा कि भगवान महावीर की सीख में सभी समस्याओं का समाधान निहित है। पाखंड और आडंबर के विरुद्ध आवाज उठाने वाले अहिंसक क्रांतिकारी का संदेश युद्ध और आपसी वैमनस्य से त्रस्त मानवता के लिए राहतकारी है। परस्पर संवाद सभी समस्याओं का हल है। भगवान महावीर की शिक्षाओं में सारा समाधान तथा उलझनों को सुलझाने की शक्ति है। इस मौके पर मुनि संयमेश, मुनि अभिनव, साध्वी जागृति, संजय जैन, जगदीश शर्मा, कर्मवीर सिंह, सुधा जैन, देशराज अग्रवाल, वीना अग्रवाल, वीना जैन, गौरव एजेंसी के सदस्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement