मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान परशुराम के मार्ग पर चलता है ब्राह्मण समाज

04:27 AM Jun 11, 2025 IST

हांसी, 10 जून (निस)
ब्राह्मण धर्मशाला के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय भारद्वाज के सम्मान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए ब्राह्मण समाज के नेता एवं फरीदाबाद से पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम के बताए मार्ग पर चलता है। ब्राह्मण समाज हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलता है। अन्नू पंडित के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक नीरज शर्मा, नवनियुक्त प्रधान अजय भारद्वाज व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिध सुमन शर्मा को ब्राह्मण समाज के लोगों ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया। पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि वह अजय भारद्वाज को बधाई देते हैं और साथ ही समाज के लोगों का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने सर्वसहमति से अजय भारद्वाज को ब्राह्मण धर्मशाला का प्रधान चुना है। उम्मीद करते हैं कि वे समाज के लोगों के साथ मिलकर धर्मशाला को आधुनिक और अधिक सुविधाजनक बनवाने में सहयोग करेंगे। नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन पं सुमन शर्मा ने कहा कि अजय भारद्वाज के सर्वसम्मति से प्रधान बनने से समाज में खुशी की लहर है। ये परिवार लंबे समय से ही सामाजिक सेवा में लीन रहा है। अजय भारद्वाज ने कहा कि वह समाज के लोगों को साथ लेकर चलेंगे और समाज को जोड़ने का कार्य भी करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द हांसी में बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर शहर थाना प्रभारी सदानंद वत्स, सुमन शर्मा, महेंद्र भारद्वाज मुंढालिया, डॉ़ महेश कौशिक, शंकर शर्मा गंजा बाग, विप्र फाउंडेशन प्रधान शैलेंद्र भारद्वाज, अन्नू भारद्वाज, शिव शंकर शर्मा मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement