जगाधरी, 11 मई ( हप्र)ब्राह्मण सभा हरियाणा जिला यमुनानगर द्वारा जगाधरी के बीएन महल में भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता रमन त्यागी रहे। विशिष्ट अतिथि नगर पार्षद रुचि शर्मा व नगर पार्षद श्यामलाल शर्मा रहे। आयोजन की अध्यक्षता सभा के संरक्षक सतपाल शर्मा ने की। न्यू लाइट स्कूल के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना व देश भक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुति कर उपस्थित समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। पांचवीं कक्षा के छात्र वियान द्वारा पठित रुद्राष्टक ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।सभा के उप प्रधान हरबंस लाल शर्मा ने सभा का परिचय दिया और स्वर्गीय पूर्व प्रधान बलजीत शर्मा को याद किया और उनकी उपलब्धियों का वर्णन किया। मुख्य अतिथि रमन त्यागी ने कहा कि भगवान परशुराम जी की शिक्षाओं को आत्मसात कर जीवन को सफल बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तरक्की के लिए संगठित होना जरूरी है। उन्होंने ब्राह्मण समाज को देश निर्माण में परस्पर सहयोग और एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं और समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर सभा के सचिव अंग्रीश शर्मा अधिवक्ता, ईश्वर चंद्र शर्मा, राजेंद्र शर्मा, कंवर पाल शर्मा, देवीलाल शर्मा, अनिल शर्मा, प्रवीण शर्मा, शिवकुमार कौशिक, हरेंद्र शर्मा, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. जनक राज, सौरभ शर्मा, रेणु शर्मा आदि मौजूद रहे।