मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवान परशुराम का जीवन सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रहा : मोहन लाल

04:41 AM May 01, 2025 IST
सोनीपत में भगवान परशुराम जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र

सोनीपत, 30 अप्रैल (हप्र)
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन सनातन धर्म की रक्षा और समाज में न्याय की स्थापना के लिए समर्पित रहा है। भगवान परशुराम कर्म, शौर्य और ज्ञान के अद्वितीय प्रतीक हैं। ये बातें बड़ौली ने बुधवार को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर ब्राह्मण उत्थान समिति सोनीपत द्वारा संतोष गार्डन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्राह्मण उत्थान समिति के अध्यक्ष पंडित मुकेश शर्मा ने की।

Advertisement

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। बड़ौली ने कहा कि आज पूरा देश भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में आतंकवाद के समूल नाश के लिए संकल्पित होकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कुचलना ही मोदी सरकार का संकल्प है।

कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा स्पीकर पंडित कुलदीप शर्मा, चेयरमैन भारत शर्मा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बड़ौली ने समिति की मांग पर पंडित श्रीराम शर्मा चौक के नवीनीकरण का आश्वासन दिया और जीटी रोड के आस-पास ब्राह्मण उत्थान समिति को जगह देने का भरोसा दिया। कार्यक्रम के दौरान बिहार के मंत्री सरोज झा, ऋषिकुल विद्यापीठ के चेयरमैन एसके शर्मा, अशोक भारद्वाज, बबीता त्रिभुवन कौशिक, डॉ ओपी आत्रे, सुरेंद्र मोहन शर्मा, संजय बड़वासनी समेत भारी संंख्या में लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newslatest news