मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भगवंत की बातें ऊंची, पर सच्चाई नहीं : रवनीत बिट्टू

04:06 AM Jul 02, 2025 IST
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू।

लुधियाना, 1 जुलाई (निस)

Advertisement

रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय राज्य मंत्री (रेलवे एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग) ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान पर करारा हमला करते हुए कहा कि आप सरकार ने बड़े-बड़े वादों के साथ सत्ता में कदम रखा था, लेकिन उन्हें पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लगातार जनता को गुमराह कर रही है और वास्तव में किसी की भी सेवा नहीं कर रही,” उन्होंने कहा। दोराहा रेलवे ओवरब्रिज के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र ( एनओसी) को लेकर पंजाब सरकार के दावों को खारिज करते हुए रवनीत ने कहा कि यह झूठ बोलने की सारी हदें पार कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘पंजाब सरकार अभी भी राजनीतिक कारणों से इस परियोजना को रोककर बैठी है।’ मंत्री ने 25. जून 2025 को कार्यकारी अभियंता, निर्माण, पीडब्ल्यूडी, रूपनगर द्वारा लिखे गए पत्र को सांझा किया, जिसमें कहा गया है कि पंजाब सरकार ने दोराहा आरओबी के सामान्य व्यवस्थात्मक चित्र ( गैड ) को केवल शर्तों के साथ ही स्वीकृति दी है। इसमें शर्त यह रखी गई है कि रेलवे को कार्य शुरू करने से पहले पीडब्ल्यूडी से एनओसी प्राप्त करनी होगी। उन्होंने आगे कहा, ‘फिर भी सत्ताधारी दल के विधायक अब 11 नवम्बर 2024 की पुरानी चिट्ठी को प्रस्तुत करके जनता को गुमराह कर रहे हैं।’ मंत्री ने बताया कि यह परियोजना पूरी तरह रेलवे मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित की जा रही है, इसके बावजूद पंजाब सरकार कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से एनओसी जारी नहीं कर रही है। उन्होंने पंजाब सरकार से जनहित में तत्काल एनओसी जारी करने की अपील की।

Advertisement
Advertisement