For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भक्तिपूर्ण उपासना से पूरे होते हैं सारे मनोरथ :  साध्वी प्रमिला

05:14 AM Dec 31, 2024 IST
भक्तिपूर्ण उपासना से पूरे होते हैं सारे मनोरथ    साध्वी प्रमिला
करनाल स्थित इंद्री रोड पर श्री घंटाकर्ण महावीर तीर्थस्थान में साध्वी प्रमिला श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए। -हप्र
Advertisement

करनाल, 30 दिसंबर (हप्र)
कृष्ण चौदस पर इंद्री रोड स्थित श्री घंटाकर्ण महावीर तीर्थस्थान में भक्ति संगम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री घंटाकर्ण बीजमंत्र के सामूहिक जाप से लोकमंगल तथा सभी के कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर भजनों ने सभी को भाव विभोर किया। साध्वी जागृति, नितिन जैन, राशि जैन, पुष्पा गोयल, पवन जैन, जयपाल सिंह ने भक्ति गीतों से समां बांधा। महासाध्वी प्रमिला ने बताया कि श्री घंटाकर्ण बावन वीरों में तीसवें वीर शिरोमणि तथा वीरों की परिषद में सेनापति का गौरवमयी स्थान प्राप्त प्रभावशाली देवता हैं जिन्हें जैन, हिंदू तथा बौद्ध तीनों परंपराओं में आराध्या स्थान प्राप्त है। श्री घंटाकर्ण देव दरबार में सच्चे मन से आने वाला मुंहमांगी मुरादें पाता है और झोलियां भरकर ले जाता है। बौद्ध परंपरा की मान्यता है कि श्री घंटाकर्ण जी को अनुकूल किए बिना मंत्र यंत्र तथा तंत्र की कोई साधना सफल नहीं होती। मुख्य आरती तथा प्रीतिभोज की सेवा का लाभ दीपक जैन-नीतू जैन, अमृतसरिया दी हट्टी सामाना ने लिया।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement