बैहली गांव में लगाया मेडिकल कैम्प
04:19 AM Jan 08, 2025 IST
बीबीएन ,7 जनवरी (निस )दून हलके के पहाड़ी क्षेत्र की बढ़लग पंचायत के बैहली गांव में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन आपकी आवाज पट्टा महलोग के सौजन्य से लगाया गया। इसमें श्रीकांत मेमोरियल अस्पताल बद्दी के डॉक्टर अंशु शर्मा व उनकी टीम ने मरीजों की जरूरी जांच करके दवाई वितरित की। डॉक्टर अंशु शर्मा ने बताया कि फ्री कैम्प में पांच दर्जन से ज्यादा लोगों की जांच करके उन्हें दवाइयों बांटी गईं तथा स्वस्थ रहने के जरूरी टिप्स दिए गए। इस अवसर पर ममता ठाकुर, आकाश शर्मा, राज कुमार शर्मा उर्फ राजू, विजय शर्मा, कपिल शर्मा, रवि शर्मा, बलविंदर शर्मा, हर्ष शर्मा, सोनू शर्मा, पवन शर्मा, निर्मला शर्मा, लेख राम शर्मा, गीता शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बड़लग पंचायत में श्रीकांत मेमोरियल अस्पताल बद्दी के डॉक्टर अंशु शर्मा व उनकी टीम ने मरीजों की जांच करके उन्हें दवा वितरित की।
बीबीएन ,7 जनवरी (निस )दून हलके के पहाड़ी क्षेत्र की बढ़लग पंचायत के बैहली गांव में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन आपकी आवाज पट्टा महलोग के सौजन्य से लगाया गया। इसमें श्रीकांत मेमोरियल अस्पताल बद्दी के डॉक्टर अंशु शर्मा व उनकी टीम ने मरीजों की जरूरी जांच करके दवाई वितरित की। डॉक्टर अंशु शर्मा ने बताया कि फ्री कैम्प में पांच दर्जन से ज्यादा लोगों की जांच करके उन्हें दवाइयों बांटी गईं तथा स्वस्थ रहने के जरूरी टिप्स दिए गए। इस अवसर पर ममता ठाकुर, आकाश शर्मा, राज कुमार शर्मा उर्फ राजू, विजय शर्मा, कपिल शर्मा, रवि शर्मा, बलविंदर शर्मा, हर्ष शर्मा, सोनू शर्मा, पवन शर्मा, निर्मला शर्मा, लेख राम शर्मा, गीता शर्मा आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement