बैसाखी जश्न : फैशन शो और स्वास्थ्य शिविर में दिखी गर्ल्स पॉवर
04:23 AM Apr 12, 2025 IST
मनीमाजरा में शुक्रवार को आयोजित 'गर्ल्स पावर फैशन शो' में अव्वल रहने वाली युवतियों के साथ आयोजक। -हप्र
मनीमाजरा, 11 अप्रैल (हप्र)बैसाखी की खुशी को समाजसेवा और सशक्तिकरण से जोड़ते हुए युवसत्ता संस्था ने चंडीगढ़ स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी और ट्रिनिटी हॉस्पिटल के सहयोग से शुक्रवार को मनीमाजरा की कश्यप राजपूत धर्मशाला में ‘गर्ल्स पॉवर’ थीम पर फैशन शो और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में अंशिका, रब्बी और मनीषा को ‘ओवरऑल बेस्ट’ का खिताब मिला, जबकि रिया और अंशिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। ट्रिनिटी की डॉ. निकिता चंदेल की टीम ने करीब 200 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। डिप्टी मेयर तरुणा मेहता, प्रो. देवी सिरोही और डॉ. कमला कौशल ने विजेताओं को सम्मानित किया। तरुणा मेहता और डॉ. कौशल को ‘महिला शक्ति पुरस्कार’ भी प्रदान किया गया। आयोजन में युवाओं की उत्साही भागीदारी ने समरसता और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement