बैडमिंटन से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : धर्मबीर सिंह
बैडमिंटन वेलफेयर एसोसिएशन भिवानी के प्रधान प्रो. सुरेश के. गुप्ता एवं महासचिव सतवेंद्र सिंह ने बताया कि लड़कों की अंडर- 11 आयु वर्ग की सिंगल्स स्पर्धा में देवान संधु व अरिहान शर्मा, डबल्स में देवान व अरिहान तथा हितार्थ व हितांश, अंडर-13 आयु वर्ग के सिंगल्स में अनादि सिंघल व देवान संधु तथा डबल्स में वैदिक व देवान तथा दिव्यांग व खुशहाल, अंडर-15 आयु वर्ग के सिंगल्स में नमन व मुकल तथा डबल्स में नमन व दिव्यांशु तथा आदर्श व देवांशुल, अंडर-17 आयु वर्ग के सिंगल्स में सूर्यांश व आहान तथा डबल्स में नमन व सूर्यांश तथा अर्जुन वर्मा व भव्य, अंडर-19 आयु वर्ग के सिंगल्स में वैभव व रेहान तथा डबल्स में विभोर व रेहान तथा नमन व सूर्यांश क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे।
लड़कियों की अंडर-13 आयु वर्ग की सिंगल्स स्पर्धा में स्वस्तिका व कायरा पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। डबल्स में यशिता व कायरा विजेता रहीं। अंडर-15 आयु वर्ग की सिंगल्स स्पर्धा में समिधा व काव्या पहले दो स्थान पर रही। अंडर-17 आयु वर्ग की सिंगल्स स्पर्धा में प्रकृति व साक्षी तथा डबल्स में गरिका व काव्या तथा साक्षी व मिष्ठी, अंडर-19 आयु वर्ग की सिंगल्स स्पर्धा में पलक शर्मा व प्रकृति पहले व दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय चैंपियनशिप के लिए हुआ।
इस अवसर पर समाजसेवी जवाहरलाल मिताथलिया, करतार सिंह, अनिल सांगवान, मितेश शर्मा, रोहित साई कोच, अर्जुन अवॉर्डी रोहित भाकर, महेश कोच, सुमित, पवन शर्मा, कीर्तेश आरबीआई, पवन मस्ता मौजूद रहे।