मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बैंक से कैश चोरी का प्रयास, युवक को जेल

06:20 AM Sep 08, 2021 IST

झज्जर, 7 सितंबर (हप्र)

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक में एक युवक चोरी के इरादे से जा घुसा। युवक कैश काऊंटर के समीप भी पहुंंच गया था। वह नोटों के बंडल चुराने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मंगलवार दोपहर एक युवक को संदिग्ध हालत में कैश काऊंटर के पास देखा गया। काऊंटर के पास ही नोटों के बंडल रखे हुए थे। आरोप है कि यह उन्हें उठाने की फिराक में था। लेकिन उससे पहले ही इसे कर्मचारियों ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया। बाद में पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया। लेकिन अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी की पहचान एमपी के कड़िया निवासी ऋषि के रूप में हुई है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी अपने परिवार के साथ यहां रेलवे स्टेशन व आस-पास कपड़े की फेरी लगाने का काम करता है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
प्रयास